शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार सपाट खुला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ शुरुआत किए. फिलहाल सेंसेक्स 72,700 और निफ्टी 22100 के लेवल के पास ट्रेड कर रहे. बाजार में बैंकिंग, FMCG और ऑटो सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही, जबकि IT सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी में अल्ट्राटेक और TCS टॉप गेनर हैं
