Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर, सेंसेक्स करीब 250 अंक फिसलकर

व्यापार

शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली देखने को मिल रही. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. सेंसेक्स करीब 250 अंक फिसलकर 73600 के पास आ गया. निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 22,300 के पास ट्रेड कर रहा. निफ्टी में टाटा मोटर्स 3 फीसदी उछलकर टॉप गेनर है. जबकि TCS, HCL Tech, ICICI Bank टॉप लूजर है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 73,872 पर बंद हुआ था.