सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत कमजोरी पर हुई है. बीएसई सेंसेक्स 118 गिरकर 74000 के लेवल पर खुला है जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16 अंक गिरकर 22477 के लेवल पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में तेजी थी जबकि पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और इन्फोसिस के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज के हिसाब से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कल्पतरु पावर, इंफीबीम और गॉडफ्रे फिलिप्स, कमिंस इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज और कैडिला हेल्थ केयर के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.