Stock Market: शेयर बाजार कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 72900 के पास, निफ्टी 22100

व्यापार

शेयर बाजार आज शुरुआत कमजोर हुआ. सेंसेक्स 72900 और निफ्टी 22100 के पास ट्रेड कर रहे. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT, फार्मा, ऑटो सेक्टर में है सरकारी बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी हो रही. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 335 अंक चढ़कर 73,097 पर बंद हुआ था.