Stock Market Updates : सेंसेक्स 160 अंक ऊपर, निफ्टी 19785 के करीब

व्यापार

बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 45.15 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 19787.50 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 185.92 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 66,416.16 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की तीखी टिप्पणी के बाद बीएसई सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 66230 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 159 अंक

तकनीकी इंडीकेटर्स और बाजार के सेंटीमेंट को देखते हुए, जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत को उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी 19605 से 19,878 के दायरे में रहेगा

मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे में 1.6 फीसदी बढ़कर 10,460 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। आज के कमजोर बाजार में भी ये स्टॉक आज सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गनरों में रहा। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी और मॉर्गन स्टेनली ने इस काउंटर पर अपनी रेटिंग अपग्रेड अपग्रेड कर दी है। इन्होंने इस स्टॉक को ‘BUY’रेटिंग दी है। उसके बाद इस शेयर में तेजी आई है।

सिप्ला लिमिटेड के शेयरों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिल रहा है। 22 सितंबर को सुबह 11.30 बजे के आसपास ये स्टॉक 2 फीसदी गिरकर 1185 रुपये पर दिख रहा था। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी सहायक कंपनी, इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से 5 इंस्पेक्शनल टिप्पणियां प्राप्त होने के बाद स्टॉक दबाव में हैं