शेयर बाजार में गुरुवार (9 नवंबर) को लगातार तीसरे दिन सपाट कारोबार देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट ट्रेड कर रहे. BSE सेंसेक्स 21 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 64,950 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी भी 19,400 के पास आ गया है. बाजार में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही. निफ्टी में M&M 2.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर है. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 33 चढ़कर 64975 पर बंद हुआ था.
