सेंसेक्स 207 अंक ऊपर 66381 के स्तर पर खुला जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 19976 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर आज भी उड़ान भर रहे हैं। दूसरी ओर सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 66448 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 19974 स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी टॉप गेनर में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो और ग्रासिम थे तो निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में पावर ग्रिड, सन फार्मा, कोल इंडिया, बीपीसीए और बजाज ऑटो।
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की बात करें तो आज भी उनमें तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में अडानी पावर 4.30 फीसद ऊपर 465.40 रुपये पर था। अडानी एंटरप्राइजेज 1.30 फीसद ऊपर 2455 पर ट्रेड कर रहा था। अडानी विल्मर में 5.42 फीसद की तेजी थी, जबकि अडानी टोटल गैस में 15 फीसद से अधिक की उछाल नजर आ रही थी।
शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 2093 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। इनमें से 1427 में तेजी थी जबकि, 583 लाल निशान पर थे और 83 में कोई बदलाव नहीं था। 9:30 बजे तक के ट्रेड में 56 स्टॉक्स में अपर सर्किट लग चुका था, जबकि 16 में लोअर सर्किट लगा था। वहीं, 97 स्टॉक्स 52 हफ्ते के नए हाई पर थे और 7 लो पर।