भगवा यात्रा को लेकर दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग, पत्थरबाजी में कई घायल

राष्ट्रीय

हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव की खबर आ रही है. भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है लेकिन उसके वाबजूद भी पथराव हुआ है.दोनों तरफ से यहां हजारों लोगों का हुजूम है लेकिन मौके पर दो ही पुलिस की वैन मौजूद हैं. मौके पर बजरंग दल के वर्कर भी मौजूद हैं.

पुलिस मौके पर मौजूद

मौके पर कई फायरिंग की भी आवाज सुनी गई है. यहां पर और अधिक संख्या में पुलिस फोर्स भेजी जा रही है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस टकराव की शुरूआत कहां से हुई. पुलिस इसकी जांच में जुट रही है. आपको बता दें कि मेवात हरियाणा के संवदेनशील इलाकों में से एक है और यहां गौ तस्करी से हिंसा के कई मामले पूर्व में भी आ चुके हैं.