UP : दो ट्रेनों पर पथराव, प्रयागराज में सीमांचल में बैठा यात्री घायल, मिर्जापुर में महाबोधि पर फेंके पत्थर

राष्ट्रीय

उत्‍तर प्रदेश में सोमवार रात 2 ट्रेनों पर पथराव हुआ। प्रयागराज में आनंद विहार से बरौनी (बिहार) जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इसमें एक यात्री घायल हो गया। दूसरी घटना मिर्जापुर में महाबोधि एक्सप्रेस की है। यहां भी ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। महाबोधि एक्‍सप्रेस को निशाना बनाया गया है. ये ट्रेन नई दिल्‍ली से बिहार के गया जा रही थी. जैसे ही ट्रेन यमुना ब्रिज के पास पहुंची, अराजक तत्‍वों ने चलती ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना से ट्रेन में यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. पत्थर लगने से कई यात्रियों के चोटिल होने की भी सूचना है. घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे के आसपास की है जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे महाबोधि एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन यमुना ब्रिज के करीब पहुंची, उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया. ये पत्‍थर ट्रेन के कोच के अंदर भी पहुंचे जिससे कई यात्री चोटिल हो गए और ट्रेन में चीख-पुकार मच गई. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और आरपीएफ ने ने मोर्चा संभाला. इसके बाद RPF की सूचना पर मिर्जापुर स्टेशन में ट्रेन रोककर घायलों का इलाज हुआ. फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

हालांकि घटन के बाद रेलवे की तरफ से कहा गया कि महाबोधि एक्सप्रेस मे अनुरक्षण स्टॉफ द्वारा उक्त गाड़ी के मिर्जापुर स्टेशन प्रवेश करते समय किसी व्यक्ति द्वारा समय 19/21 बजे गार्ड ब्रेक पर साउथ साइड से पत्थर मारने व किसी को कोई चोट नहीं आने की सूचना दी गई. गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के गार्ड मुस्ताक अहमद मोबाइल नंबर 979484 1460 द्वारा कंट्रोल के माध्यम से बताया गया कि साउथ साइड से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारा गया है जो गार्ड ब्रेक पर लगा है किसी को कोई चोट नहीं आई है