छत्तीसगढ़ में मंत्री रुद्र गुरू के काफिले पर पथराव, बाल बाल बचे कांग्रेस नेता

क्षेत्रीय

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अज्ञात लोगों ने राज्य सरकार में मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव कर दिया। इस घटना में मंत्री को चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं। बेमेतरा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी रुद्र कुमार गुरु बुधवार देर रात चुनाव प्रचार के बाद जब अपने कार्यालय जा रहे थे, तब झाल गांव के करीब अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कार में रूद्र गुरु और उनकी माता मौजूद थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में रूद्र गुरु और उनकी मां को चोट नहीं पहुंची, लेकिन काफिले में चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आई है। उन्हें नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।