मध्य प्रदेश के हरदा जिले से स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने लड़की से ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि बीच सड़क उसे जोर से थप्पड़ भी मारा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्रा द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वायरल वीडियो में दिखा कि युवक सड़क किनारे खड़ा है और छात्रा का इंतजार कर रहा है. जैसे ही छात्रा उसे नजर आती है वो रोककर बात करने की कोशिश करता है. छात्रा उससे बात करने से इनकार कर देती है और वहां से जाने का प्रयास करती है. लेकिन आरोपी युवक फिर से रोकता है, लड़की बार-बार घर जाने की बात ही कहती है. जब छात्रा उसकी बात नहीं मानती तो वह जोर से थप्पड़ लगाकर वहां से फरार हो जाता है. इस घटना का वीडियो आरोपी युवक के दोस्त ने बनाया जो दूर मोटरसाइकिल पर बैठा था.
हरदा के खेड़ा में स्कूली छात्रा को बीच राह में रोक कर पीटने और विडीओ बनाने वाले इस आरोपी को विडीओ वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. @ABPNews @DGP_MP pic.twitter.com/AXPYQeOIQe
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 27, 2022
यह घटना हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, छात्रा दसवीं क्लास में पढ़ती है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस सात दिन तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. छात्रा ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को शाम करीब 5 बजे के आसपास जब वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी, तभी रास्ते में वेयरहाउस के सामने आरोपी आनंद अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था. इस दौरान आरोपी ने उसकी सहेलियों को जाने दिया और उसका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि ”मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं, मेरी गाड़ी पर बैठकर मेरे साथ चल”.
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने हाथ जोड़े और घर जाने के लिए कहा और उसका ऑफर ठुकरा दिया. इस पर वो इतना गुस्सा हो गया. पहले उसने छेड़छाड़ करते हुए कुछ कहा फिर जोर से मेरे गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले पर थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर रास्ता रोककर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी आनंद ठाकरे व उसके हंडिया निवासी दो अन्य दोस्तों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि वो पीड़िता के घर कलेक्टर ऋषि गर्ग के साथ गए थे. परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.