‘स्त्री 2’ ने तोड़े सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, पहुंची 400 करोड़ पार

मनोरंजन

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’, एक ही हफ्ते में इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है दूसरे हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है अपने दूसरे हफ्ते में चल रही ‘स्त्री 2’ ने दूसरे संडे को ऐसी कमाई की है जो कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर नहीं कर पाई. सिर्फ 11 ही दिन में श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है ‘स्त्री 2’ ने शनिवार को तगड़े जंप के साथ 33.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन 361 करोड़ हो गया था. रविवार को फिल्म ने एक बार फिर से बड़ा जंप लिया और इसके शोज में ऑडियंस की भीड़ बढ़ती ही चली गई. सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि ‘स्त्री 2’ ने संडे को 44 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही श्रद्धा और राजकुमार की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है. अब ‘स्त्री 2’ का टोटल नेट कलेक्शन 401 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है