श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ (2018) के सीक्वल का इंतजार जनता पिछले 6 साल से बेसब्री से कर रही थी. ये इंतजार पूरा होने को है और ‘स्त्री 2’ बस कुछ ही घंटों बाद थिएटर्स में होगी. गुरुवार, 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ थिएटर्स में रिलीज हो रही है. मगर 14 अगस्त यानी बुधवार शाम से ही बहुत सारे थिएटर्स में फिल्म के पेड प्रीव्यू भी शुरू हो जाएंगे. 2018 में आई ‘स्त्री’, उस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर थी. इंडिया में लगभग 130 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली ये फिल्म, फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स श्रद्धा और राजकुमार की सबसे बड़ी फिल्म बनकर आई थी. अब इसके सीक्वल के लिए जैसा माहौल बना है, वो इशारा कर रहा है कि ‘स्त्री 2’ भी जबरदस्त कमाई करने वाली है और ये कई बड़े रिकॉर्ड बनाएगी. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार रात तक, ‘स्त्री 2’ के लिए नेशनल चेन्स में 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. ये आंकड़ा सिर्फ रिलीज वाले दिन यानी 15 अगस्त का है, इसमें 14 अगस्त को हो रहे पेड प्रीव्यू की बुकिंग का आंकड़ा शामिल नहीं है. पेड प्रीव्यू की एडवांस बुकिंग जोड़ दें तो आंकड़ा 2 लाख 60 हजार से ज्यादा है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले टिकटों की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा तेजी से होती है. इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि ‘स्त्री 2’ की बुकिंग बुधवार शाम तक और भी तगड़ी हो जाएगी. मंगलवार तक ही ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग, 2024 में हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्मों ‘कल्कि 2898 AD’ और ‘फाइटर’ से ज्यादा है. रिलीज से पहले जहां ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ के लिए नेशनल चेन्स में करीब 1 लाख 45 हजार टिकट बुक हुए थे. वहीं, प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ (हिंदी) के लिए ये आंकड़ा 1 लाख 25 हजार था. यानी अभी बुकिंग का एक पूरा दिन बाकी है और ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग अभी से प्रभास और ऋतिक की फिल्मों से ज्यादा हो चुकी है.