लद्दाख के करगिल में जोरदार ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, कई घायल

राष्ट्रीय

श्रीनगर: लद्दाख के करगिल जिले के द्रास इलाके में शुक्रवार को एक कबाड़ी की दुकान के अंदर संदिग्ध वस्तु में विस्फोट होने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं। मामले की जांच में लगे अधिकारियों ने बताया कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में एक कबाड़ी की दुकान के अंदर एक संदिग्ध वस्तु में विस्फोट हो गया।अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में एक गैर स्थानीय समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। द्रास के रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस जगह धमाका हुआ है, वह कबाड़ी दुकान मार्केट के पास है। इसे दूर रखा जाए। कबाड़ जमा करने वाले लोग आर्मी के बीच जाते हैं, पता नहीं क्या-क्या लेकर आते हैं। लोगों का कहना है कि पहले भी कहा था कि कबाड़ की दुकानों को शहर से दूर रखा जाए। यह दुकान बाजार के बीच में है। यहां सर्जरी के लिए डॉक्टर नहीं है। कम से कम जख्मी को इलाज मिल सके। लेकिन ये सुविधा नहीं है।