गाजीपुर बॉर्डर पर फूटा जाम में फंसे लोगों का गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प

राष्ट्रीय

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक लिया और उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका. काफी देर तक चली मशक्कत के बाद राहुल और प्रियंका के काफिले को वापस दिल्ली भेज दिया गया, जिसके बाद सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की तरफ लौट गए. यहां से राहुल और प्रियंका सहित सभी कांग्रेस सांसद पार्लियामेंट चले गए. राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. यूपी बॉर्डर पर उनके काफिले को रोकने के लिए ट्रैफिक को पहले ही रोक दिया गया था. प्रशासन की इस सख्ती के कारण कई लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. घंटों जाम में फंसे रहने के कारण गुस्साए लोगों ने कांग्रेस नेताओं पर ही अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. लोग गुस्से में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गए और कुछ कार्यकर्ताओं को थप्पड़ भी जड़ दिए.