दिल्ली: न्यू अशोक नगर में PG में रहने वाली छात्रा ने इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी

राष्ट्रीय

दिल्ली : न्यू अशोक नगर थाना इलाके में नर्सिंग की एक छात्रा ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान निकिता के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा ने अपने दोनों हाथों में ड्रिप लगाई हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। छात्रा का मोबाइल व दवाइयां कब्जे में लेकर जांच के लिए एफएसएल लैब में भेज दी हैं। पुलिस ने बताया कि छात्रा मूलरूप से मध्यप्रदेश स्थित ग्वालियर की रहने वाली थी। वह दिल्ली के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। न्यू अशोक नगर के ए-ब्लॉक में एक पीजी में तीसरी मंजिल पर किराये पर रह रही थी। उसके साथ दो छात्राएं रहती हैं, वह दोनों रक्षाबंधन मनाने के लिए तीन दिन पहले ही अपने घर चली गई थी। निकिता ने अपने पीजी का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी को रविवार रात को शक हुआ। खिड़की से अंदर झांककर देखा, तो वह अचेत हालत में पड़ी हुई थी। मामले की सूचना पुलिस को दी। दमकल व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और छात्रा को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया