छत्तीसगढ़ : रायपुर की खारुन नदी में 9वीं का छात्र बह गया है, जिसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। नदी में 24 घंटे से रेस्क्यू जारी है, टीम तीन किलोमीटर तक तलाशी कर चुकी है। बताया जा रहा छात्र अपने दोस्तों के साथ गया था नदी नहाते वक्त डूबने की खबर एससडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश में जुटी बोरियाखुर्द का रहने वाला है पुलिस ने मुजगहन थाना क्षेत्र में मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
