बिहार में नालंदा में अजीबो-गरीब मामला सामने आा है। जहां 12वीं का छात्र एक्जाम हॉल में 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर नर्वस हो गया, और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बिहार के नालंदा में परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों को देखा तो छात्र हो गया बेहोश।
– परीक्षा सेंटर में 500 लड़कियों के बीच यह अकेला छात्र था । pic.twitter.com/BRCL5Rr1EL
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) February 2, 2023
दरअसल बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र मणिशंकर ब्रिलियंट स्कूल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने आया था। और जिस परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था, वहां 500 लड़कियों को वो अकेला लड़का था। यह जानकर ही वो घबरा गया और फिर बेहोश हो गया। नौबत अस्पताल में भर्ती होने की पहुंच गई है। वहीं छात्र के परिजनों का कहना है कि घबराहट की वजह से वह बेहोश हो गया था, उसे बुखार आ गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक जब छात्र परीक्षा केंद्र गया तब उसने देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ है, जिससे वह घबरा गया और उसको बुखार आ गया। छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर फिलहाल उसकी हालत स्थिर है