राजस्थान : कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के सुसाइड करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बावजूद छात्र-छात्राओं पर से दबाव खत्म नहीं हो रहा है. बुधवार रात कोटा में नीट की तैयारी कर रही लखनऊ की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वो महावीर नगर फर्स्ट स्थित एक पीजी में रह रही थी. दो दिन पहले कन्नौज के छात्र ने सुसाइड किया था. कोटा में लखनऊ की जिस छात्रा ने सुसाइड किया है, उसका नाम सौम्या बताया जा रहा है. छात्रा के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. दो दिन पहले कन्नौज के एक छात्र मो. उरूज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
कोटा में NEET की तैयारी करने वाली लखनऊ की छात्रा ने की आत्महत्या
➡️ फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
➡️ पिछले साल आई थी कोटा
➡️ 3 महीने में आत्महत्या का 7वां मामला#Kota #Lucknow #UttarPradesh #KotaStudentSuicide #VistaarNews pic.twitter.com/DgbrYHg5Uu— Vistaar News (@VistaarNews) March 28, 2024