रायपुर : ABVP का बड़ा प्रदर्शन पीएससी और बढ़ते अपराध के मामलों पर ABVP ने निकाली प्रदर्शन 11 बजे ABVP छात्र आक्रोश रैली ने शामिल है बुढा तालाब से सीएम हाउस जायेंगे ABVP के कार्यकर्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीएससी घोटाले के साथ-साथ प्रदेश की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर विद्यार्थियों की एक विशाल संख्या के साथ प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करने रही है। इस छात्र आक्रोश रैली के निमित्त परिषद के देवेन्द्र नगर स्थित प्रान्त कार्यालय में अभाविप के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। वार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने कहा कि सीजीपीएससी की 2021 परीक्षा में पीएससी चेयरमैन समेत कई अधिकारियों और नेताओं के बेहद करीबी रिश्तेदारों की भर्ती के बाद अब 2022 पीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गड़बड़ी के उजागर होने से पीएससी परीक्षा के लिए दिन-रात एक कर देने वाले युवाओं को न केवल निराशा और दुःख हुआ बल्कि वे आक्रोशित भी है।
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गड़बड़ी की आशंका को प्रथमदृष्ट्या न नकारना भी गड़बड़ी के संदेह को ही पुष्ट करता है। इससे पीएससी की विश्वसनीयता को जो अपूरणीय क्षति हुई, वह तो शोचनीय है ही।
#WATCH | ABVP workers in Raipur protest against Chhattisgarh government over alleged irregularities in PSC candidates selection process pic.twitter.com/PoybJAOp3o
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2023