आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना कॉलेज की सुरक्षा कैमरे में कैद हो गई। नारायण कॉलेज के इस छात्र ने सुबह करीब 10:15बजे कक्षा के बीच में अचानक बाहर निकलकर यह कदम उठाया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्र ने क्लासरूम से बाहर निकलने के बाद इमारत के किनारे पर जाकर छलांग लगा दी। घटना के वक्त कक्षा में पढ़ाई चल रही थी। छात्र ने बिना किसी संवाद के क्लास छोड़ दी। इसके बाद वह सीधे इमारत के किनारे पहुंचा और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। जैसे ही छात्र ने यह कदम उठाया, उसकी कक्षा के सहपाठी दौड़ते हुए बाहर गए और स्थिति को समझने की कोशिश की।
दुखद घटना 👽
आंध्र प्रदेश के एक जूनियर कॉलेज में आज CCTV फुटेज में एक 16 साल के छात्र को क्लास से बाहर निकलते और तीसरी मंजिल से कूदते हुए देखा गया। नारायण कॉलेज, अनंतपुर का यह छात्र सुबह 10:15 बजे अपनी चप्पल उतारकर क्लास से बाहर चला गया। और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी ,,, आत्म… pic.twitter.com/tKannLBCgb— TANVIR RANGREZ (@virjust18) January 23, 2025
घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि छात्र ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी। साथ ही, छात्र के परिवार और दोस्तों से बातचीत कर मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।