IIT पटना में 2025 के लिए प्लेसमेंट सीजन शुरू हो गया है और यहां के छात्रों ने पहले फेज के दौरान शानदार पैकेज के साथ बड़ी कंपनियों में नौकरी हासिल की है. इस प्लेसमेंट सत्र में कुल 207 छात्रों को जॉब ऑफर्स मिले हैं, जिनमें 58 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) भी शामिल हैं. इस वर्ष के पहले फेज में, IIT पटना के छात्रों ने कुल 207 नौकरी ऑफर्स प्राप्त किए, और औसत सालाना पैकेज 25.52 लाख रुपये तय किया गया है IIT पटना के छात्रों के लिए यह प्लेसमेंट सीजन बहुत ही सफल रहा है. यहां के 15 से अधिक छात्रों को 60 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. इसके अलावा, 12 छात्रों को जापान स्थित प्रमुख कंपनियों से इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स भी मिले हैं, जो संस्थान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है.
फर्स्ट फेज प्लेसमेंट में इन प्रमुख कंपनियों से मिले ऑफर्स:
गूगल: 13 ऑफर्स
टुरींग: 11 ऑफर्स
माइक्रोसॉफ्ट, आरआई लिमिटेड, टाइगर एनालिटिक्स: 9-9 ऑफर्स
फ्लिपकार्ट: 7 ऑफर्स
एक्सेंचर: 6 ऑफर्स
छात्रों को इस प्लेसमेंट सत्र में विभिन्न प्रमुख प्रोफाइल्स के लिए जॉब ऑफर्स मिले हैं, जिनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स भी मिले हैं.
IIT पटना के छात्रों को जापान की प्रमुख कंपनियों से इंटरनेशनल ऑफर्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक्सेंचर जापान, सकाटा इनकॉर्पोरेशन और NTT-TX शामिल हैं. इन इंटरनेशनल ऑफर्स के साथ यह साबित होता है कि IIT पटना का नाम अब वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है, और यहां के छात्र अब अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.