कोरबा में स्कूली छात्रों के बीच हुआ जमकर मारपीट.. लोहे के स्टिक और लात-घूंसे…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : कोरबा के कोसाबाड़ी छेत्र मे संचालित होने वाले निर्मला स्कूल और ब्लूबर्ड स्कूल के छात्रों के बीच जमकर मरपीट हुई. शुक्रवार की दोपहर 1:00 का बताया जा रहा है। स्कूली बैग लटकाए कुछ छात्र आपस में मारपीट कर लोहे क स्टिक, पत्थर, लात-घूंसे चलते नजर आए। वही इस घटना में एक छात्रा की सर पर गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेजया गया प्रत्यदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के सामने इस तरह का विवाद होते रहता है कुछ दिन पहले कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र के गजरा स्थित सरस्वति शिशु मंदिर विद्यालय में एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसने सभी को चौंका दिया. यहां दो छात्रों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ और चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं आज की युवा पीढ़ी के मनोविज्ञान में बदलाव का परिणाम हैं, यही कारण है कि आज के समय में ज्यादातर होने वाले मारपीट या चाकूबाजी में नाबालिक बच्चों का हाथ होता है. यह आवश्यक है कि आगे की पीढ़ियों को सही दिशा-निर्देश देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
बदलते समय के साथ युवाओं की सोच में आए बदलावों ने उनमें आक्रामकता को बढ़ावा दिया है. स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में बढ़ती हिंसा के कारण मारपीट जैसी घटना आम बात हो गई है.