प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं अब PSC और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही अब PSC की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूडेंट्स की मांग सीएम योगी ने संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी की पहल पर ही UPPSC ने लिया फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. RO-ARO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर !!
छात्रों के समर्थन में बड़ा फैसला…
यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी का बड़ा फैसला,
प्रतियोगी छात्रों की मांग पूरी हुई !!छात्रों के समर्थन में बड़ा फैसला, छात्रों के समर्थन में UPPSC का बड़ा फैसला !!#Prayagraj… pic.twitter.com/44HHkl0vJ0
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 14, 2024