दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बुधवार को दिल दहला देने वाला जलती हुई एक बस का वीडियो सामने आया है. यहां रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेजी थीं कि पास की दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में आग लग गई. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई. pic.twitter.com/K3ccYJwajP
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) April 6, 2022
फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दे दी गई है. घटना स्थल पर दोनों तरफ के रास्तों को सील कर आग पर काबू पाया जा रहा है. आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है. विभाग आग लगने के कारणों का भी पता लगा रहा है.