छत्तीसगढ़ : सुकमा पुलिस ने एक ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो नक्सलियों की डॉक्टर टीम की कमांडर थी, जिस पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित था. पुलिस लंबे समय से इस महिला नक्सली की तलाश में थी. पहली बार नक्सलियों की वर्दी पहने नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस फिलहाल एरिया में एक्टिव है और सर्चिंग अभियान भी लगातार चला रही है पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला नक्सली नक्सलियों की मलांगिर एरिया कमेटी की डॉक्टर टीम की कमांडर थी. जिसे केरलापाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम बारसे मुये बताया जा रहा है जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था. गिरफ्तार महिला नक्सली नक्सल संगठन में पिछले पांच से 6 सालों से नक्सली संगठन में एक्टिव थी
