Sulochana Passes Away : दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना का हुआ निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

मनोरंजन

Sulochana Passes Away : 250 से अधिक हिंदी और 50 मराठी फिल्मों में अभिनय करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना (Sulochana) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस 94 साल की थीं. उनके जाने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सुलोचना ने 1940 के दशक की शुरुआत में मराठी फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही हिंदी फिल्मों में चली गईं, जहां उन्होंने शम्मी कपूर की दिल देखे देखो, दिलीप कुमार की आदम और देव आनंद की जॉनी मेरा नाम जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि उनकी बेटी ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की. इस दुख भरी खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है.

बेटी ने शेयर की न्यूज –

आपको बता दें कि एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उनकी बेटी कंचन घनेकर ने बताया कि उन्हें उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं थीं. साथ ही उन्होंने ये बताया कि शाम 6 बजे उनका निधन हो गया था. परिवार के एक बयान के अनुसार, उनके ‘अंतिम दर्शन’ शहर में उनके प्रभादेवी आवास पर होंगे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 5:30 बजे शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म कोरा कागज, मुकद्दर का सिकंदर में उन्होंने विनोद खन्ना की मां की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया था. इसके अलावा उन्होंने देव आनंद अभिनीत कई फिल्मों में एक्टिंग की थी, जिसमें जब प्यार किसी से होता है, दुनिया और अमीर गरीब शामिल हैं.

यही नहीं अदाकारा ने राजेश खन्ना के साथ भी एक लंबा सफर तय किया था. भले ही आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.