अरब दुनिया के सबसे पुराने स्वतंत्र राज्य ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहा मुलाकात की। यहा इनके बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे आपका भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आज ओमान-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 26 वर्षों के बाद ओमान के सुल्तान राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। मुझे आपका स्वागत करने का अवसर मिला है। भारत के लोगों की ओर से मैं आपका स्वागत करता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज हम एक नए भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण को अपना रहे हैं। भविष्य के लिए एक साझेदारी को अपना रहे हैं। इस संयुक्त दृष्टि में, दस विभिन्न क्षेत्रों में ठोस कार्य बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई है। मुझे विश्वास है कि संयुक्त विजन हमारी साझेदारी को एक नया और आधुनिक आकार देगा। मुझे खुशी है कि सीईपीए समझौते पर चर्चा चल रही है और दो दौर की चर्चा सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करने में सक्षम होंगे जो हमारे आर्थिक सहयोग में एक नया आयाम जोड़ेगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘पिछले महीने ओमान ने 2024 में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. मैं आपको इसके लिए बधाई देता हूं।’
भारत दौरे पर आए ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने ओमान को T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी #Oman #HaithamBinTarik #T20WorldCup #Cricket #PmModi pic.twitter.com/2nHNU6w7ze
— AajTak (@aajtak) December 16, 2023
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का दौरा किया।
सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। यहां उनका स्वागत केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने किया। यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।
सुल्तान ने यात्रा के पहले दिन विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने कहा था कि विदेश मंत्रालय भारत और ओमान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में सुल्तान के मार्गदर्शन को महत्व देता है। राजकीय यात्रा की शुरुआत में ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात सम्मान की बात है