इंडियाज गॉट लेटेंट केस: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

राष्ट्रीय

समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड पर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत को भी तलब किया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को समन भेजा है। उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के बाद अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को तलब किया है। बता दें कि राखी भी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में पैनलिस्ट बनकर पहुंची थीं जो काफी वायरल हुआ था। एपिसोड 8 अक्टूबर को आया था जिसमें राखी की को-पैनलिस्ट महीप सिंह से बहस हो गई थी। ये गरमा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि राखी ने गुस्से में स्टेज पर कुर्सी ही फेंक दी थी। इसके अलावा, जो वो महीप और बाकी कंटेस्टेंट को लेकर अश्लील जोक्स मार रही थीं, उनपर भी खूब विवाद हुआ था। इंडियाज गॉट लेटेंट’ के रीसेंट एपिसोड में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया आए थे जिन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए सेक्स लाइफ को लेकर एक सवाल पूछ डाला। उनके उस कमेंट को लेकर लोगों में गुस्सा भर गया और अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ पुलिस FIR दर्ज की गई। सुप्रीम कोर्ट ने भी रणवीर की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें खूब डांट लगाई। बेंच ने कहा कि ‘उनके दिमाग में गंदगी भरी है जिस वजह से ये ऐसा बयान दे रहे हैं’। राखी ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट भी किया था। उन्होंने कहा था कि बेचारे से गलती हो गई लेकिन उसे माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलती सबसे होती है।