रामायण में रणबीर की कास्टिंग से नाखुश सुनील लहरी.. कहा….

मनोरंजन

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इसे लेकर आए दिन जानकारी सामने आती रहती है रणबीर कपूर के फिल्म में होने से जहां कुछ लोग खुश हैं, वहीं बहुत से ऐसे हैं जो उनकी लगातार आलोचना कर रहे हैं इन सबके बीच दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने रणबीर के लुक और फिल्म में उनके होने पर अपने विचार रखे हैं। सुनील उर्फ ​​लक्ष्मण ने ‘रामायण’ के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भगवान राम के रूप में रणबीर को दर्शकों का स्वीकार करना मुश्किल है। उन्होंने अभिनेता के लुक पर बात करते हुए कहा, “तस्वीर में मुझे उनका लुक पसंद आया। यह बहुत अच्छा है और क्योंकि वह बहुत स्मार्ट हैं, इसलिए वह उस भूमिका में बिल्कुल सही दिखेंगे, लेकिन, मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें भगवान श्रीराम के रूप में स्वीकार कर पाएंगे या नहीं।”

सुनील के अनुसार उन्हें लगता है कि निर्माताओं को किसी ऐसे व्यक्ति को लेना चाहिए, जिसकी दर्शकों के दिमाग में कोई छवि ना बनी हुई हो। वह फिल्म के लिए बेहतर रहता। सुनील ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनके पास परिवार की विरासत है, लेकिन उनके अनुसार लोगों की धारणा को बदला नहीं जा सकता। सुनील बोले, “मुझे यकीन है कि वह अपनी भूमिका से न्याय करेंगे, लेकिन उन्हें अपने पिछले प्रदर्शनों को खत्म करना होगा और भगवान राम की छवि के अनुसार सामने आना होगा। खासकर, हाल ही में ‘एनिमल’ जैसी फिल्म करने के बाद लोगों के लिए उन्हें भगवान राम जैसी एक बिल्कुल उलट भूमिका में देखना बहुत मुश्किल होगा। अभिनेता का कहना साफ है कि रणबीर का ‘रामायण’ में होना दर्शकों के दिलों-दिमाग में फिल्म को लेकर झुकाव खत्म कर सकता है। फिल्म में अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी और सुनील ने उनके लुक पर भी अपने विचार रखे। वह बोले, “मुझे नहीं पता कि वह एक अभिनेत्री के रूप में कैसी हैं। मैंने कभी उनका कोई काम नहीं देखा है, लेकिन लुक के मामले में, मैं ईमानदारी से बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं। मेरे दिमाग में, माता सीता का चेहरा बहुत सुंदर दिखता है और मुझे नहीं लगता कि साई के चेहरे में वह पूर्णता है।”