गोविंदा को अच्छा पति नहीं मानती सुनीता आहूजा, कहा- वो अच्छा बेटा अच्छा भाई है, लेकिन पति नहीं
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि गोविंदा अच्छे पति नहीं हैं। वो नहीं चाहती कि गोविंदा अगले जन्म उन्हें पति के रूप में मिलें। साथ ही सुनीता ने ये भी कहा कि शादी के शुरुआती सालों में उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी, जिससे किसी को ये पता न चल सके कि गोविंदा शादीशुदा हैं।
हाल ही इंटरव्यू में सुनीता से पूछा गया था कि क्या वो सात जन्मों के लिए गोविंदा को पति के रूप में देखना चाहती हैं। इस पर सुनीता ने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘नहीं भैया, मुझे नहीं चाहिए। मैंने कपिल के शो में भी बोला था कि गोविंदा बहुत अच्छा बेटा है, बहुत अच्छा भाई है, लेकिन अच्छा पति नहीं है। मैंने तो पहले ही बोला भाई चीची (गोविंदा) तू मेरा बेटा बन कर पैदा होना, पति तू नहीं चाहिए। ये जन्म ही काफी है।’ बातचीत में सुनीत ने ये भी बताया कि एक साल तक उनकी शादी को राज रखा गया था। ऐसे में उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं थी। सुनीता ने कहा, ‘एक साल मेरी शादी डिक्लेयर नहीं की गई। मैं एक साल चुपचाप बैठी थी। जब बाद में यश-टीना पैदा हुए। फिर शादी डिक्लेयर की गई। वो तो कितनी बड़ी कुर्बानी थी कि जो एक साल में घर से ही नहीं निकली। उस टाइम ये ट्रेंड था कि अगर हीरो शादीशुदा है, तो फैन फॉलोइंग कम हो जाती है। लेकिन मैंने कहा ठीक है।’ आगे सुनीता ने कहा, ‘मैं फटाफट प्रेग्नेंट हो गई। मैंने कहा अभी तो इन लोग को मुझे बाहर निकालना ही पड़ेगा। अब कैसे नहीं निकालेंगे ये लोग। लेकिन ठीक है, वो स्टार बन रहा था। मैंने हमेशा उसका सपोर्ट किया जब भी उसको मेरी जरूरत पड़ती है।’
सुनीता आहूजा ने हाल ही में पॉडकास्ट में कहा था -‘हर ज्योतिषी सही नहीं होता’, तो इस पर सुनीता ने जवाब दिया, “हमारे घर में भी एक है, गोविंदा का पुजारी।” उन्होंने आगे कहा, “वो पूजा करवाते हैं और 2 लाख रुपए लेते हैं। मैं कहती हूं कि खुद पूजा करो, उनकी कराई पूजा से कुछ नहीं होता।”
सुनीता ने यह भी कहा, “भगवान आपके अपने हाथों से की गई पूजा स्वीकार करते हैं। मैं किसी को पैसे देकर भक्ति नहीं करती। डरने वाला ही डरता है।”
सुनीता का बयान वायरल होने के बाद गोविंदा ने उनकी तरफ से माफी मांगी। गोविंदा ने 4 नवंबर को एक वीडियो जारी कर कहा, “आदरणीय पंडित मुकेश शुक्ला जी अत्यंत योग्य, प्रमाणिक और बड़े गुणी व्यक्ति हैं। यज्ञ-विधि और प्रयोग की गहन समझ रखने वाले ऐसे चुनिंदा लोग और परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत कम हैं। मुझे लगता है कि आप और आपका परिवार उन्हीं में से एक हैं। आपके पिताजी, आदरणीय जटाधारी जी से हमारा घर-परिवार कई वर्षों से जुड़ा रहा है। मेरी आदरणीय धर्मपत्नी ने आपके विषय में कुछ अपशब्द कहे, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं और उनका खंडन भी करता हूं।”
