धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर फैंस से मिले सनी-बॉबी देओल, लोगों का प्यार देखकर परिवार इमोशनल
8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन था। इस मौके पर देओल परिवार ने अपने बंगले पर ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां दिग्गज अभिनेता के फैंस भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल ने सभी से मुलाकात की और हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया। फैंस धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर फूल, उनकी तस्वीरें और फूलों के गुलदस्ते लेकर पहुंचे थे। कोई रो रहा था, तो कोई एक्टर के किस्से सुना रहा था। अपने पिता के लिए फैंस के बेशुमार प्यार को देखकर सनी देओल और बॉबी देओल काफी इमोशनल हो गए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सनी और बॉबी ही नहीं, बल्कि ही-मैन धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने भी अपने घर पर अभिनेता के फैंस से मुलाकात की थी। इस दौरान उनकी बेटी ईशा देओल भी मौजूद थीं। फैंस से बातचीत के दौरान हेमा ने कहा था व्यस्त रहिए, खुश रहिए और अच्छे से रहिए। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया। ईशा भी हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद करती नजर आईं।
