ऑडियंस का उत्साह देख रोने लगे सनी देओल: कहा- इतना प्यार मिलेगा यकीन नहीं हो रहा

मनोरंजन

सनी देओल एक रिसेंट इंटरव्यू में खुशी के मारे रोने लगे। सनी ने रोते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि लोग उन्हें और उनकी फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं। सनी ने कहा कि उन्हें ये भी नहीं पता कि वो इस प्यार के लायक हैं भी कि नहीं।

जाहिर है कि सनी की फिल्म गदर-2 ने कमाई के कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने तकरीबन 510 करोड़ की कमाई कर ली है। गदर-2 हिंदी फिल्म इतिहास की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।

अपने आंसू नहीं रोक सके सनी देओल
सनी देओल ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में शिरकत किया। एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में सनी देओल रोते नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री के वक्त लोग उन्हें काफी ज्यादा चीयर कर रहे थे।

लोगों का अपने प्रति यह उत्साह देख कर सनी अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। होस्ट ने सनी देओल से रोने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा- जिस तरीके से लोग खुश हो रहे हैं, यकीन भी नहीं हो रहा है कि मैं इस लायक हूं भी कि नहीं।