छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब दुकान में घुसकर सुपरवाइजर से मारपीट करने और फरसा लहराने का VIDEO सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकान में चिल्लर पैसे को लेकर हुए विवाद के दौरान 6-7 युवकों ने जमकर बवाल मचाया और दुकान में घुसकर फरसा लहराते हुए सुपरवाजर पर डंडे और हाथ-मुक्के से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
घायल सुपरवाइजर ने हमलावरों की करतूतों को उजागर करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस को CCTV फुटेज भी सौंपा है। CCTV में युवक दुकान में धारदार हथियार फरसा और डंडा लहराते हुए सुपरवाइजर की पिटाई करते दिख रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है .