सरपंच चुनाव हारने पर प्रत्याशी के समर्थकों ने बस्ती के वोटरों से की गालीगलौज, ग्रामीण को मारने दौड़ाया

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सरपंच चुनाव में हार के बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। रात में सिदारपारा, चौहान मोहल्ला बस्ती में पहुंचकर वोट नहीं डालने की बात पर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गौतमा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए विलासनी गुप्ता, तनुजा गुप्ता और जानकी गुप्ता चुनाव लड़ रही थी जिसमें मतगणना के बाद तनुजा गुप्ता करीब 170 वोटों से चुनाव जीत लिया वही दूसरी तरफ सरपंच चुनाव में हार के बाद, विलासनी गुप्ता के पति अशोक गुप्ता के समर्थक मंगलवार रात को गौतमा गांव के सिदारपारा और चौहान मोहल्ला पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया और वोट न डालने को लेकर विवाद खड़ा किया। इसके साथ ही मोहल्ले की लाइट्स और अन्य सामानों को तोड़ते हुए गांव के साहेबराम चौहान को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद गांव में काफी हंगामा शुरू हो गया। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए सरपंच चुनाव जीतने वाली प्रत्याशी तनुजा गुप्ता के बेटे आशीष गुप्ता को सूचना दी। तब आशीष गुप्ता ने पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे को मामले से अवगत कराया इधर घटना की सूचना मिलते ही पुसौर थाना प्रभारी दल बल के साथ रात में गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए माहौल को शांत कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है साथ ही बताया गया कि गांव में इतना बवाल होने पर ग्रामीणों ने लिखित में पुसौर थाना में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।