सुप्रीम कोर्ट का फैसला भगोड़े विजय माल्या की संपत्ति होगी जब्त

राष्ट्रीय

भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उसकी संपत्ति जब्त को लेकर मुंबई की अदालत ने फैसला सुनाया था. माल्या ने उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली है. यानी कि उसकी संपत्ति जब्त का रास्ता अब और ज्यादा साफ हो गया है.

असल में सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मुंबई की एक अदालत के माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को चुनौती दी गई थी.