CG NEWS : सूरजपुर में भाजपा को झटका, सभी में बीजेपी की हार, सरगुजा में कांग्रेस बढ़त…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं। इनमें जिला पंचायत सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान हो गया है और नतीजे भी आ गए हैं। जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रथम चरण के निर्वाचन में उत्तर छत्तीसगढ़ से बीजेपी के लिए बेहतर ख़बरें नहीं हैं।ज शपुर और सूरजपुर में प्रथम चरण में 9 जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव हुआ,और बीजेपी का कहीं भी का नहीं खुला है। सरगुजा में 7 जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव था,यहाँ कांग्रेस चार पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बीजेपी 2 और एक पर स्थिति अभी स्पष्ट नही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर में,जिला पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजेपी का खाता ही नही खुल पाया है। तीन जिला पंचायत क्षेत्रों में से दो पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है,जबकि एक पर बीजेपी के बागी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस से आशिका कुजूर और मोनिका टोप्पो जबकि निर्दलीय गेंदबिहारी सिंह ने जीत दर्ज की है। जशपुर जिले के बगीचा इलाक़े के मंडल अध्यक्ष हरीश पंच का चुनाव लड़ रहे थे,सत्रह वोट पाकर हार गए हैं।

सूरजपुर में जिला पंचायत के 6 क्षेत्रों पर चुनाव हुए हैं। सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी हार गए हैं।चार में कांग्रेस जीती है जबकि दो पर बीजेपी के बाग़ियों ने जीत दर्ज की है।सूरजपुर में हुए प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस से योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े,कलेश्वरी लखन कुर्रे, नरेंद्र यादव और अखिलेश प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है,जबकि निर्दलीय गिरीश गुप्ता और किरण केराम ने जीत हासिल की है।

सरगुजा में भी कांग्रेस को प्रथम चरण में बढ़त है। सरगुजा में सात जिला पंचायत सीटों पर चुनाव था, इन सात में से चार पर कांग्रेस जबकि दो पर बीजेपी जीती है।एक अन्य सीट पर भी बीजेपी ने जीत का दावा किया है लेकिन कांग्रेस ने दावे को ख़ारिज किया है,और प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर को शिकायत करने की बात कही है।