सूरत के लालगेट इलाके में गणेश उत्सव के दौरान रविवार देर रात 6 युवकों ने पंडाल पर पथराव किया। इसके विरोध में हजारों लोगों ने सड़क पर आकर प्रोटेस्ट किया। पुलिस ने पथराव करने वाले सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पथराव की घटना का समर्थन करने वाले 27 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज सोमवार सुबह से वहां स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में गणेश पूजा भी की गई है। करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को हालत संभालने के लिए तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग दूसरे धर्म के हैं। इनमें कुछ नाबालिग भी हैं। पुलिस थाने से लगी गली से ही हुआ था पथराव जिस गणेश पंडाल में पथराव की यह घटना हुई, वहां से पुलिस चौकी मात्र 100 मीटर ही दूर है। पुलिस चौकी के चारों ओर एक मुख्य सड़क और फिर अगल-बगल छह अन्य गलियां हैं। रात के करीब 10.30 बजे पुलिस थाने की एक गली से पथराव शुरू हुआ और इसके बाद तीन सड़कों से पथराव होने लगा था। सूचना मिलते ही सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच, एसओजी, पीसीबी समेत सभी एजेंसियों के पुलिसकर्मी सैयदपुरा पहुंच गए थे। दोबारा पथराव के बाद हालात बिगड़े इसके बाद दोबारा 12.40 बजे सैयदपुरा पुलिस चौकी के पास से गुजरने वाली सड़क से फिर पथराव शुरू हो गया था। दोबारा पथराव के बाद विरोध प्रदर्शन देर रात हिंसक हो गया था। भीड़ ने सैयदपुरा थाने का घेराव किया। इस दौरान दोनों धर्म के लोगों के बीच झड़प हुई। भीड़ ने पूरे इलाके में जमकर उत्पात मचाया और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की। पथराव में डीसीपी समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आसपास की इमारतों से भी पथराव किया गया। इसके बाद देर रात स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के करीब 10 गोले भी दागे गए।
सांसद के पहुंचते ही लगे श्रीराम के नारे घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात सूरत के सांसद मुकेश दलाल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। घटनास्थल पर उनके पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगने शुरू हो गए थे। इसी बीच लोगों की भीड़ ने फिर से सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर थाने का बोर्ड उतारने की मांग करने लगी। मुकेश दलाल ने कहा कि सभी पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति की अपील करने पहुंचे स्थानीय विधायक कांति बलर और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।
Well Done @GujaratPolice
गुजरात के सूरत के सैयदपुरा में गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले @zoo_bear की कौम के जेहादीयो की गुजरात पुलिस ने अच्छे से खातिरदारी की है।😂 pic.twitter.com/iOS4gtp07t
— Sadhvi Prachi 🇮🇳 (@Sadhvi_prachi) September 9, 2024