सुरेश गोपी फ‍िल्मों के ल‍िए छोड़ना चाहते हैं मोदी कैब‍िनट 3.0 का मंत्री पद…

राष्ट्रीय

मलयालम सिनेमा स्टार सुरेश गोपी इस महीने की शुरुआत से ही खबरों में छाए रहे. लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत हासिल करके, सुरेश गोपी केरल से पहले भाजपा सांसद बने. मगर अब उन्हें लेकर एक सरप्राइज करने वाली खबर आ रही है. रविवार को सुरेश ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी. लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि वो अपना मंत्री पद छोड़ने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक रीजनल चैनल से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है और वो उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा. सरप्राइजिंग बात ये है कि सुरेश ने पद छोड़ने की वजह अपने अधूरे फिल्म कमिटमेंट को बताया है. उन्होंने बताया कि वो कई फिल्में साइन कर चुके हैं जो उन्हें पूरी करनी है. इसलिए वो केवल त्रिशूर, केरल के सांसद के रूप में काम करना चाहते हैं ‘बेस्ट एक्टर’ का नेशनल अवॉर्ड जीत चुके सुरेश गोपी भले राजनीति में एक बड़ी जीत हासिल कर चुके हों, लेकिन वो सिनेमा के लिए अपने प्यार को यकीनन बहुत ऊपर रखते हैं. सुरेश गोपी के खाते में अभी कई फिल्में पेंडिंग हैं और इनमें से कई प्रोजेक्ट तो इसी साल रिलीज होने हैं चुनाव जीतने के बाद ही सुरेश गोपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कन्फर्म किया था कि वो मलयालम सिनेमा के आइकॉन, मामूटी के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं. इसका शूट अगस्त में शुरू होना है

चुनाव के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया था कि करीब एक दशक से अटकी हुई उनकी फिल्म ‘ओट्टाकोम्बन’ पर भी फिर से काम शुरू हो गया है और इसे भी जल्दी ही पूरा किया जाना है. इसके अलावा वो मलयालम इंडस्ट्री की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी, श्रीगोकुलम मूवीज को 3 फिल्मों के लिए कमिटमेंट कर चुके हैं