आसमान में उड़ती फ्लाइट और उसकी छत पर खड़ी 93 साल की एक महिला. जिसने भी ये नजारा देखा हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर महिला का हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला उड़ती फ्लाइट के ऊपर खड़ी नजर आ रही है.
हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं था जब 93 साल की बेट्टी ब्रोमेज ने ये कारनामा किया. इससे पहले वो चार बार ऐसा कर चुकी हैं. यूके की रहने वाली ब्रोमेज ने हाल ही में हाई-फ्लाइंग चैलेंज के तहत विंग वॉकर के रूप में अपनी पांचवीं उड़ान पूरी की है.
उनके इस वीडियो को BBC Gloucestershire ने फेसबुक पर शेयर किया है. जहां इसे हजारों बार देखा चुका है. वीडियो में बेट्टी ब्रोमेज को उड़ते प्लेन के ऊपर खड़े दिखाया गया है. प्लेन हवा से बातें कर रहा था. प्लेन हवा में गोते लगाते हुए कुछ मिनट में लैंड कर जाता है. तेज हवाओं के बीच ब्रोमेज ने खुद को संभाला हुआ था. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सारे सेफ़्टी प्रोटोकॉल का पालन किया था.
वीडियो में बेट्टी ब्रोमेज को ‘ये शानदार अनुभव है’ कहते हुए सुना जा सकता है. ब्रोमेज कहती हैं- मैंने इसे एन्जॉय किया. यह बेहद रोमांचक और अलग अनुभव रहा. वहीं, फ्लाइट के पायलट ब्रायन कॉर्न्स कहते हैं कि मुझे नहीं पता कौन ज्यादा डरा था- मैं या ब्रोमेज? वास्तव में ब्रोमेज एक अद्भुत महिला हैं.
‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, तमाम शारीरिक दिक्कतों के बावजूद ब्रोमेज ने ये काम चैरिटी के लिए फंड जुटाने के लिए किया था.