रायपुर : सूर्यकांत राठौर बने रायपुर निगम के सभापति, निर्विरोध चुने गए

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर नगर निगम सभापति और अपील समिति का चुनाव आज शुक्रवार को हुआ। रमन मंदिर वार्ड के पार्षद सूर्यकांत राठौर निर्विरोध सभापति चुने गए। 12 से बजे नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। बीजेपी की ओर से सूर्यकांत राठौर ने ही नामांकन दाखिल किया। बीजेपी के पार्षद दल की बैठक आज 7 मार्च को एकात्म परिसर स्थित बीजेपी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में रायपुर नगर निगम के नए सभापति पद के लिए सूर्यकांत राठौर को प्रत्याशी घोषित किया गया। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। रायपुर नगर निगम में इस बार बीजेपी के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद हैं। हाल ही में एक निर्दलीय पार्षद ने बीजेपी में शामिल होने की सहमति दी। इसके बाद बीजेपी के पार्षदों की संख्या 61 हो गई है। बहुमत के कारण बीजेपी की ओर से केवल एक ही नामांकन पत्र भरा गया। जबकि कांग्रेस की ओर से किसी भी प्रत्‍याशी को नहीं उतारा गया। इसके चलते सूर्यकांत राठौर के नाम का पीठासीन अधिकारी को ऐलान कर दिया। सूर्यकांत राठौर निर्विरोध चुने गए हैं। बैठक में सभी पार्षदों ने सूर्यकांत राठौर के नाम पर सहमति जताई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस निर्णय का समर्थन किया। बीजेपी के पास बहुमत होने के कारण सूर्यकांत राठौर के सामने कांग्रेस ने प्रत्‍याशी नहीं उतारा और राठौर सभापति चुने गए।