बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 72 वर्षीय बीजेपी नेता कैंसर से पीड़ित थे और इसी वजह से वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रहे थे भाजपा की बिहार इकाई ने भी सुशील मोदी के निधन की पुष्टि की. पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से भाजपा परिवार अत्यंत दुखी है. यह बिहार और संपूर्ण भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.”
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बीते 3 अप्रैल को खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, “पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.”
#Bihar के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉 https://t.co/ogFsKfrAlB #TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #SushilKumarModi #AshwinKumar #SushilModiDied pic.twitter.com/AfTRUZapF2
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 14, 2024