पश्चिम बंगाल के हुगली में घमाके की खबर है. इस दौरान हुगली के पांडुआ में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन से चार नाबालिग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हुगली में संदिग्ध क्रूड बम ब्लास्ट हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इस दौरान जांच के लिए घटना स्थल पर अहम जानकारी जुटाई जा रही है.
#BigBreaking – पश्चिम बंगाल के हुगली में संदिग्ध क्रूड बम ब्लास्ट, एक नाबालिग की मौत#WestBengal #Hugli #bombthreat #Blast #raftaar pic.twitter.com/IGUzfyzg7r
— raftaar (@raftaar) May 6, 2024