निलंबित सांसदों समेत विपक्षी सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय

विपक्षी सांसदों सहित निलंबित सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में रायबरेली सांसद और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी भी शामिल हुई। संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए गुरुवार को लोकसभा से कुल 14 सांसद निलंबित किये गए हैं। इनमें कांग्रेस के पांच सांसद भी शामिल हैं।