मोबाइल चोरी के शक में एक बच्चे को कुएं में लटकाया गया। वह रहम की भीख मांगता रहा, गिड़गिड़ाया पर आरोपी ने एक न सुनी। 20 फीट गहरे कुएं में एक हाथ पकड़कर 5 मिनट तक लटकाए रखा। और तो और जिस लड़के ने घटना का VIDEO बनाया, उससे थाना प्रभारी ने मारपीट की। VIDEO बनाने वाले ने ये आरोप लगाया है।
सदमे में है बच्चा
बच्चे को कुएं में लटकाने की घटना छतरपुर के अक्टौहां की है। रविवार को यहां 12 साल के बच्चे को आरोपी अजीत राजपूत चोरी के शक में बुरी तरह पीट रहा था। इसके बाद कुएं लटका दिया। कुएं में 14 फीट ऊपर तक पानी भरा है। इस घटना के बाद बच्चा सदमे में है।
इस घटना के दौरान वहां से एक किशोर गुजर रहा था। उसने VIDEO बना लिया और पीड़ित बच्चे के माता-पिता को दिखा दिया। यही VIDEO अब सामने आया है। इसके बाद पीड़ित बच्चे के माता-पिता लवकुशनगर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी हेमंत नायक ने आरोपी अजीत राजपूत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में मोबाइल चोरी के शक में एक SC मासूम बच्चे को गहरे कुएं में लटकाया गया। बच्चा चीखता रहा कि उसने फोन नहीं चुराया है लेकिन क्रूर अजीत राजपूत को तरस नहीं आया। इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।pic.twitter.com/mk0gvREfbA
— Ganga Ram Gurjar (@GangaRamGurjar_) October 18, 2022
जिस किशोर ने VIDEO बनाया, उसका आरोप है कि चौकी प्रभारी प्रथा दुबे ने उससे मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहे। प्रभारी ने कहा कि तुम VIDEO नहीं बनाते तो किसी को पता नहीं चलता। किशोर के साथ चौकी प्रभारी प्रथा ने भी मारपीट की। उन्हीं के कहने पर अजीत ने बच्चे को कुएं में लटकाया।
मां बोली- VIDEO देखकर मेरा दिल बैठ गया…
12 साल के बच्चे की मां ने बताया- कुआं पानी से भरा है। मैंने VIDEO में देखा तो दिल बैठ गया। मेरे बेटे को कहीं चोट नहीं लगी है, लेकिन यदि आरोपी अजीत बेटे का हाथ छोड़ देता या गलती से उसका हाथ छूट जाता तो वह पानी में डूबकर मर जाता।
आरोपों से चौकी प्रभारी का इनकार
अक्टौहां चौकी प्रभारी प्रथा दुबे का कहना है कि बच्चे से मारपीट करने और उसे कुएं में लटकाने के लिए नहीं उकसाया। यह आरोप गलत है। किशोर से भी मारपीट नहीं की।
ASP बोले- VIDEO भेजिए, एक्शन लूंगा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है कि कुएं में लटकाने वाले पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी प्रथा दुबे ने मारपीट की है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो भेजिए, मैं कार्रवाई करूंगा।