गुजरात: गुजरात की द्वारिका पुलिस ने बोट में सवार होकर पहुंचे 3 ईरानी नागरिकों सहित 4 लोगों को पकड़ा है. इसमें से एक भारतीय नागरिक है. इसके अलावा पकड़े गए लोगों के पास से एख सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ है.
बोट में सवार एक भारतीय नागरिक के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह ईरान से गुजरात के राजकोट पहुंचा था. पुलिस का मामला पेचीदा लग रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि नौकरी के लिए तमिलनाडु से ईरान गए शख्स का पासपोर्ट वहां नौकरी देने वाले व्यक्ति ने रख लिया था. ऐसे में वह भारत लौटना चाहता था.
बताया जा रहा है कि पासपोर्ट न होने के चलते ईरान जाने वाले शख्स ने गैरकानूनी रूप से भारत में दाखिल होने का फैसला लिया. इसके बाद वह ईरान के 3 लोगों की मदद से भारत पहुंचा.
सैटेलाइट फोन की मदद से गिरफ्तारी
तमिल के जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है, उसका भाई भी ईरान में ही था. चूंकि, उसके पास अपना पासपोर्ट था, इसलिए वह सीधे राजकोट पहुंचाच. तय प्लान के मुताबिक जिस समय वह ओखा पहुंचने वाला था, उसी समय उसके भाई को लेकर बोट भी ओखा पहुंचने वाली थी. हालांकि, सैटेलाइट फोन की मदद से द्वारका पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि, पकड़े गए लोगों की कहानी एजेंसियों के गले नहीं उतर रही है.