संभल हिंसा पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- मुसलमान हैं, इसलिए मारा जा रहा…

राष्ट्रीय

संभल जिले की मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हिंसा कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. इस पर कई तरह की सियासी बयानबाजी भी सामने आ रही है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि हम उस स्थिति पर हैं, जहां कानून नागरिकों की हत्या सिर्फ इसलिए कर रहा है क्योंकि वे मुसलमान हैं. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि न्यायपालिका इस समय भगवान से सलाह ले रही है कि उन्हें अपना काम कैसे करना है. यह पूरी तरह से बकवास है

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं. 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है. हिंसा वाले इलाके में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है.

संभल के मौजूदा हालात पर एसपी ने कहा कि उस दिन की हिंसा में जो लोग भी शामिल थे, पुलिस द्वारा इलाके की सीसीटीवी फुटेज निकाल ली गई है, 100 से अधिक लोगों की पहचान की जा चुकी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने आगे कहा कहा कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाएगा, लेकिन जिस भी व्यक्ति ने पत्थर उठाया है उसे जरूर जेल भेजा जाएगा.