AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सोमवार को दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की। यह दावा भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने किया है। उन्होंने कहा कि AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मारपीट की है। ये घटना CM हाउस में हुई, लेकिन कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। दोपहर 4 बजे तक ना दिल्ली महिला आयोग (DCW), ना AAP ने इस घटना की पुष्टि की।
डीसीपी (नॉर्थ) ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स आईं। इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।’ दिल्ली पुलिस ने कहा कि कॉलर ने अपना नाम AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का PA विभव कुमार पीट रहा है। ये कॉल CM हाउस से की गई। प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
अरविंद केजरीवाल के PA ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को पीटा ???
स्वाति पुलिस स्टेशन चलीं गई सीधा और पुलिस को ले आयी
जो दिख रहा है वो नहीं है ये— सुनीता केजरीवाल का अरविंद केजरीवाल की गद्दी पर बैठना
स्वाति मालीवाल की नाराज़गी और भी बहुत कुछ
ग्रह क्लेश है……. pic.twitter.com/QVb766cUkg
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 13, 2024