AAP सांसद स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने गई थीं

राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आज गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मालीवाल दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने गई थीं। इससे पहले स्वाति मालीवाल खुद फावड़े से लोडिंग ऑटो में कचरा भरकर अपने समर्थकों के साथ केजरीवाल के घर के पास पहुंचीं। उन्होंने फावड़ा उठाया और वहीं सारा कचरा गिराने लगीं। इस दौरान पुलिस उन्हें चेतावनी देती रही कि सड़क पर कचरा न फैलाएं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है, मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं। मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना सुधार देगी। मैं न तो उनके गूंडों से डरती हूं और न ही उसकी पुलिस से। स्वाति मालीवाल विकासपुरी से उठाया गया कूड़े को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर फेंकने जा रही थी। इसमें अन्य महिलाएं भी आप सांसद स्वाति मालीवाल का समर्थन कर रही थी। इस दौरान मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने कूड़े की राजधानी बना दिया है। विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर फेंका जाएगा।