वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सुबह वित्त मंत्रालय से निकलकर राष्ट्रपति भवन पहुंची. इससे पहले उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ फोटो सेशन कराया और फिर राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. यहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अंतरिम बजट के बारे में जानकारी दी और उनके साथ ब्रेकफास्ट किया. ब्रेकफास्ट के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम के साथ ग्रुप फोटो सेशन भी कराया. ब्रेकफास्ट के साथ ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया. उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को दही चीनी खिलाई
#WATCH | President Droupadi Murmu feeds Union Finance Minister Nirmala Sitharaman the customary ‘dahi-cheeni’ (curd and sugar) ahead of her Budget presentation.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her 8th consecutive #UnionBudget, today in Parliament
(Source… pic.twitter.com/jZz2dNh59O
— ANI (@ANI) February 1, 2025